
सियासत दर्पण न्यूज़ रायपुर की खबर
रायपुर,, सियासत दर्पण न्यूज़,,छत्तीसगढ़ गौसुल आजम कमेटी बैजनाथपारा द्वारा 05 अक्टूबर बरोज इतवार को जुलूसे गौसिया विशाल पैमाने से निकलकर महबूबिया चौक, बेनज़ानयापारा से दोपहर चार बजे शुरू हुआ जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए सीरत मैदान पहुंचा। जहां उलेमा एकराम ने परचम कुशाई कि और हज़रत मौलाना एहतेशाम अली फारूकी ने गौस पाक की जीवनी पर प्रकाश डाला। जुलूसे गौसिया में लगभग हज़ारों की तादाद में लोगों ने शिरकत की। लोगों ने शहरवासियों एवं मोहल्ले के ज़ोरदार आवाम ने भारी तादाद में शिरकत की। अनेक स्थानों,औलिया चौक में सैय्यद शेर अली आगा दरगाह कमेटी के खादिम नईम रिज़वी अशरफी के नेतृव में जोरदार इस्तकबाल किया गया,हज़रत सैय्यद अस्पताल वाले बाबा दरगाह कमेटी के खादिम,व मेम्बरों ने भी जुलुस-ऐ-गौसिया का इस्तकबाल किया,मौदहापारा में हज़रत हांडी वाले बाबा दरगाह कमेटी,और मरकजी वाज़ कमेटी के मेम्बरों ने कमेटी के सदर मोहम्मद फुरकान,जनरल सेकेट्री नदीम मेमन,नायाब सदर,मोहम्मद परवेज अख्तर,व कमेटी के मेम्बरों का दस्तार बंदी कर जोरदार इस्तकबाल किया गया,मौदहापारा में जगह जगह,जुलुस में शामिल लोगों के लिए पानी,लंगर,का खास इंतजाम किया गया था,साथ ही साथ,जुलूस में शामिल सभी लोगो का इत्र लगाकर,व फूल बरसा कर खैर मखदम किया गया,शहर सीरतुन्नबी कमेटी के सदर मोहम्मद सोहेल सेठी व उनकी टीम ने एवरग्रीन चौक में जुलूस का बेहतरीन इस्तकबाल किया भव्य स्वागत किया
इस अवसर पर गौसुल आजम अवार्ड (ग्यारह हज़ार रुपये) हज़रत मौलाना हारून मुशाहिदी साहब इमाम ईदगाहभाटा मस्जिद को दिया गया।
विविध प्रतियोगिता में
प्रथम पुरस्कार — अमीना निसा, इकरा स्कूल राजातालाब
द्वितीय पुरस्कार — उम्मे फातिमा, गरीब नवाज स्कूल
तृतीय पुरस्कार — अर्शिया फातिमा, हॉलिक क्रॉस स्कूल
बेहतरीन जुलूस का
प्रथम पुरस्कार — सुन्नी दावेत इस्लामी
द्वितीय पुरस्कार — मुस्लिम जमात काशीराम नगर
तृतीय पुरस्कार — चिश्तिया ग्रुप रहमानिया चौक को दिया गया,
गौसुल आज़म कमेटी ने इंजीनियर, मखमूर इकबाल,शहर सीरतुन्नबी कमेटी के सदर मोहम्मद सोहेल सेठी,का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया,
जुलूस में विशेष रूप से —
मो. फुरकान, डॉ. मुजाहिद अली फारूकी, हाजी परवेज़ अख्तर, नदीम मेमन, इकबाल शरीफ, बदरुद्दीन खोखर, कारी इमरान अशरफी, डॉ. अतीकुर रहमान, शकील चौहान, शोबी भाई, ई. मखमूर इकबाल, हाजी एजाज (अजु भाई), नासिर भाई, कादिर भाई, रमीज अशरफ, मोइन भाई, फैजान कुरैशी आदि ने जुलूस के संचालन में विशेष भूमिका निभाई।