
रायपुर। (सियासत दर्पण न्यूज़) ट्रिपल आईटी में पढ़ने वाले तृतीय वर्ष के छात्र ने संस्थान की छात्राओं की तस्वीरों को एआइ तकनीक के माध्यम से अश्लील रूप में तैयार की थी। राखी थाना पुलिस ने मामले में अब आरोपित छात्र सैय्यद रहीम अदनान अली के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। आरोपित छात्र ने संस्थान की करीब 36 छात्राओं की तस्वीरों में एआई तकनीक का इस्तेमाल कर अश्लील छेड़छाड़ की थी। मामले के उजागर होते ही ट्रिपल आइटी प्रशासन छात्र को निलंबित कर दिया था। इसके बाद आंतरिक जांच समिति गठित की। समिति ने साक्ष्य एकत्रित कर तकनीकी जांच की। रिपोर्ट में आरोपित छात्र की संलिप्तता की पुष्टि होने के बाद संस्थान ने आरोपित को नोटिस जारी किया और मामला पुलिस के पास भेज दिया। प्रबंधन की लिखित शिकायत के बाद राखी थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आइटी एक्ट की धारा 66(ई) (निजता का उल्लंघन), 67, 67(ए) (अश्लील सामग्री प्रसारित करना) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है।