
सियासत दर्पण न्यूज़ बिलासपुर से डॉ. शाजिया अली की रिपोर्ट
बिलासपुर,, सियासत दर्पण न्यूज़,,दिनांक 9 अक्टूबर 2025 को बिलासा कन्या महाविद्यालय के उर्दू विभाग में बोर्ड ऑफ स्टडीज की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभागीय पाठ्यक्रम एवं शैक्षणिक दिशा-निर्देशों पर विचार-विमर्श किया गया। इसी अवसर पर एक विशेष अतिथि व्याख्यान का भी आयोजन किया गया, जिसमें उर्दू साहित्य के प्रतिष्ठित विद्वानों को आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम में बिलासपुर से पधारे प्रसिद्ध शायर डॉ. एजाज़ परवेज़ शमीम एवं शायर अज़ीज़ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इन विद्वानों ने छात्राओं को उर्दू शायरी की परंपरा, सौंदर्यशास्त्र एवं समकालीन प्रवृत्तियों पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। साथ ही उन्होंने अपनी स्वरचित रचनाओं की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ उर्दू विभाग की अध्यक्ष डॉ. एच. आर. आगर मैडम द्वारा अतिथियों के स्वागत भाषण से हुआ, जिसमें उन्होंने छात्राओं को शिक्षा के नए अवसरों एवं उर्दू साहित्य में संभावनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विभाग की शैक्षणिक गतिविधियों को विस्तार देने की प्रतिबद्धता भी दोहराई।
कार्यक्रम के समापन पर उर्दू विभाग की प्राध्यापक डॉ. शाजिया अली ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए उनके योगदान को सराहा और छात्राओं को साहित्यिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया।
यह आयोजन उर्दू विभाग की साहित्यिक चेतना को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।