
नई दिल्ली। (सियासत दर्पण न्यूज़) टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल इस समय गजब फॉर्म में हैं, जहां उनके बल्ले से एक बार फिर धांसू पारी निकली है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जोरदार शतक के साथ दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। 196 गेंदों पर खेली गई उनकी 129 रनों की पारी में 16 चौके और दो छ्क्के शामिल रहे। गिल का यह बतौर कप्तान पांचवां टेस्ट शतक है और उन्होंने इसी के साथ एक कैलेंडर ईयर में पांच शतक जड़ने के मामले में विराट की बराबरी कर ली है। विराट ने यह काम एक नहीं बल्कि दो-दो बार किया है। साल 2017 और 2018 में उन्होंने इस धांसू रिकॉर्ड को अपने नाम किया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक से पहले गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ एक ही सीरीज में 4-4 शतक जड़ डाले थे। बड़ी बात यह है कि बतौर कप्तान उनकी यह पहली टेस्ट सीरीज थी।