
रायपुर:सियासत दर्पण न्यूज़, राजधानी रायपुर में 21 सितंबर को हुई मारपीट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर ली है। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने पुलकित चंद्राकर, प्रखर चंद्राकर और मुकुल सोना को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, 21 सितंबर को इन तीनों ने ट्रांसपोर्ट कारोबारी पर पिस्टल के हत्थे से हमला किया था। जिसके बाद आरोपी फरार हो गए थे और लगभग एक माह तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे। बताया जा रहा है कि पुलकित चंद्राकर, महादेव सट्टा एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर का भांजा है और इस घटना का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जुलूस निकाला। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
आपको बता दें कि रायपुर के जूक क्लब में महादेव सट्टा ऐप के संचालक सौरभ चंद्राकर के भांजे ने दोस्तों के साथ मिलकर युवक की पिटाई कर दी थी। युवक पर लात-घूंसे और मुक्के बरसाए गए। पिस्टल के बट से भी हमला किया गया। इस हमले से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि 21 सितंबर की रात पीड़ित जूक क्लब गया था। इस दौरान भिलाई निवासी प्रखर चंद्राकर, पुलकित चंद्राकर और प्रेम अपने साथियों के साथ पहुंचे थे। अज्जू का इन आरोपियों से पुराना विवाद था।