
रायपुर,, सियासत दर्पण न्यूज़,,आगामी दिवाली और मातर त्यौहार के मद्देनजर रायपुर पुलिस ने कानून व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए व्यापक तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा ने 11 अक्टूबर को सिविल लाइन स्थित सी-4 भवन में समस्त पुलिस अधिकारियों की बड़ी समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक ने गणेशोत्सव, ईदमिलादुन्नबी के जुलूस और दुर्गोत्सव के दौरान रायपुर पुलिस के उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए आगामी त्यौहारों में भी उसी प्रकार की प्रभावी कानून व्यवस्था ड्यूटी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही ‘निश्चय अभियान’ के तहत नशे के व्यापारियों और अन्य अपराधिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया।
उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आगामी त्यौहारी सीजन में विजिबल पुलिसिंग पर जोर देते हुए चाकूबाजों और अपराधियों की सख्त चेकिंग करने तथा उनके खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, बाउंड ओवर की कार्रवाई करने और जिले में लंबित अपराध, मर्ग एवं गुम इंसान के मामलों का शीघ्र निराकरण करने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
पुलिस अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए कि वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त शिकायत पत्रों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए ताकि त्यौहार के समय आम जनता की सुरक्षा और शांति सुनिश्चित हो सके।
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के निर्देश का पालन,,रायपुर पुलिस रेंज के अलग-अलग जिलों में एक साथ ऑपरेशन निश्चय के तहत पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। इस दौरान 100 पुलिस कर्मियों की टीम ने छापे मारकर 200 से अधिक गांजा तस्करों, शराब तस्करों के अलावा पिस्टल जैसे हथियार लेकर घूमने वाले बदमाशों और संदिग्धों को गिरफ्तार किया। यह अभियान एक साथ रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाज़ार-भाटापारा, धमतरी और गरियाबंद में चलाया गया।
सट्टा चलाने वाले गिरफ्तार
खमतराई इलाके में सट्टा चलाने वाले दो सटोरियों को पुलिस ने धरदबोचा। शिवानंद नगर में सट्टा चलने की सूचना मिलने पर खमतराई पुलिस ने छापा मारा। मौके से विकास शर्मा और राकेश जंघेल को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से सट्टा-पट्टी के समान सहित कुल 1490 रुपए जब्त किया गया।
पांच जिलों में कार्रवाई
आईजी अमरेश मिश्रा के नेतृत्व में अलग-अलग टीम ने शनिवार तड़के छापा मारा। पांचों जिलों में कार्रवाई के दौरान एनडीपीएस के 31 मामलों में 36 आरोपी गिरफ्तार किए गए। कुल 17.104 किलो गांजा, 890 प्रतिबंधित नशे की गोलियां, 8 एम्पूल, 16 सिरिंज बरामद हुई। आबकारी एक्ट के तहत 95 आरोपियों को पकड़ा गया। उनसे 780.920 लीटर शराब बरामद हुई। आर्म्स एक्ट के तहत 13 आरोपी, 17 वारंटी और 70 के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। इसके लिए 100 पुलिस वालों की अलग-अलग टीम बनाई गई थी। टीमों ने 400 स्थानों पर छापे मारे।