
सियासत दर्पण न्यूज़
नई दिल्ली,,, सियासत दर्पण न्यूज़,,अलॉइंस ऑफ ऑल एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस वेलफेयर एसोसिएशन महासचिव रणबीर सिंह के नेतृत्व पांच सदस्यीय पूर्व अर्धसैनिकों के प्रतिनिधि मंडल द्वारा डॉ उत्पल कुमार देबशर्मा एडिशनल डायरेक्टर नॉर्थ जोन (सीजीएचएस) नई दिल्ली से मुलाकात कर जल्दी से डिस्पेंसरियां खोलने की मांग दोहराई।
डॉ देवशर्मा ने प्रतिनिधि मंडल को बताया कि अभी हाल ही में 17 सितंबर 2025 को डायरेक्टर सीजीएचएस हेडक्वार्टर द्वारा देश भर में खोले जानी वाली 22 डिस्पेंसरियों के लिए स्टाफ नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जहां तक रोहतक बहादुरगढ़ में डिस्पेंसरियां खोलने का सवाल है दोनों शहरों में स्तिथ बीएसएनएल बिल्डिंग नामित की गई हैं जिसके लिए बीएसएनएल से एमओयू साइन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
ज्ञातव्य रहे कि अलग-अलग राज्यों में खुलने वाली 22 डिस्पेंसरियों में अकेले हरियाणा के 3 शहर रोहतक बहादुरगढ़ व रेवाड़ी को वेलनेस सेंटर के लिए चुना गया जहां हजारों की संख्या में पैरामिलिट्री परिवारों के अलावा सैंकड़ों केंद्रीय सरकार के कर्मचारी निवास करते हैं। हमारी एसोसिएशन प्रतिनिधि मंडल द्वारा पूर्व एडिशनल डायरेक्टर श्री चंदोलिया जी द्वारा की गई विजिट दौरान उपरोक्त शहरों में कई भवन दिखाए गए थे अब दोनों शहरों में स्तिथ बीएसएनएल बिल्डिंग को डिस्पेंसरियों के लिए उपयुक्त जगह सिलेक्ट कर लिया गया है। एसोसिएशन की हमेशा मांग रही है कि जहां पैरामिलिट्री फोर्सेस के जवानों के परिवार जिन जिलों में ज्यादा संख्या में निवास करते हैं वहां डिस्पेंसरियों का विस्तार किया जाए, इसके लिए सरकार द्वारा एक सर्वे करवाया जा सकता है।
एडिशनल डायरेक्टर (सीजीएचएस) के कहे अनुसार आने वाले नए साल के मार्च अप्रैल 2026 में डिस्पेंसरियां चालू होने की उम्मीद है। रणबीर सिंह द्वारा डिस्पेंसरियों में कम से कम 2 मेडिकल आफिसर नियुक्ति की मांग की गई। पूर्व अर्धसैनिक सतबीर सिंह सीआईएसएफ, भीम सिंह बिष्ट आईटीबीपी, विनोद शर्मा बीएसएफ, वीएस क़दम सीआरपीएफ व महासचिव रणबीर सिंह द्वारा बतौर सदस्यों के तौर पर बातचीत में हिस्सा लिया।
रणबीर सिंह
महासचिव