भारतीय जनता पार्टी कुंठित मानसिकता से ग्रसित
भारतीय जनता पार्टी दुर्भावना की राजनीति करती है या उनके संस्कार में है
पूर्व की कांग्रेस सरकार के भूमि पूजन के नाम पट्टिका में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक जी का नाम था
रायपुर,,सियासत दर्पण न्यूज़…. पूर्व विधायक विकास उपाध्याय कहा कि छत्तीसगढ़ के नवनिर्माण विधानसभा भवन के लोकार्पण की सभी को हार्दिक बधाई दी वही दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी को कुंठित मानसिकता से ग्रसित बताया और कहा की भारतीय जनता पार्टी दुर्भावना की राजनीति करती है और यह उनके संस्कार में है ।

विकास उपाध्याय कहा कि पूर्ति भूपेश बघेल की कांग्रेस की सरकार में जब किसी विधानसभा निर्माण की न्यू रखी गई और भूमि पूजन किया गया था तब उस समय के नीता प्रतिपक्ष धर्मलाल कौशिक जी का नाम नाम पट्टिका में इंगित था लेकिन जब कल नवनिर्माण विधानसभा का लोकार्पण किया गया तब आज के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत जी का नाम उस नाम पट्टिका में नहीं डाला गया उपाध्याय कहा कि नाम पर टिका में नाम डलवाने के लिए कोई मरता नहीं है लेकिन कांग्रेस और भाजपा की सोच इस छोटे से घटना क्रम से जनता को समझना चाहिए कि ।कांग्रेस किस सोच की राजनीति करती है और भारतीय जनता पार्टी की सोच सकता के लिए इस स्तर का जाती है।





