नई दिल्ली । (सियासत दर्पण न्यूज़) कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी भारत को मिली है, जहां इसका आयोजन अहमदाबाद में होगा।कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स (सीएस) ने बुधवार को स्कॉटलैंड में अपनी आम सभा में अहमदाबाद में 2030 खेलों की मेजबानी को मंजूरी दे दी। भारत ने आखिरी बार 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी में की थी। 2030 के कॉमनवेल्थ गेम्स, 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए देश की महत्वाकांक्षा और प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करेगा, जिसके लिए भारत ने अहमदाबाद को मेजबान शहर बनाकर बोली लगाई है। मेजबान शहर के रूप में अहमदाबाद की सिफारिश राष्ट्रमंडल खेल मूल्यांकन समिति द्वारा की गई विस्तृत प्रक्रिया के बाद की गई है, जिसमें तकनीकी वितरण, एथलीट अनुभव, बुनियादी ढांचे, शासन और राष्ट्रमंडल खेल मूल्यों के साथ कई मानदंडों के आधार पर उम्मीदवार शहरों का मूल्यांकन किया गया।







