सियासत दर्पण न्यूज़ रायपुर की खबर
“लम्हों ने खता की और सदियों ने सज़ा पाई।”
इस कहावत को चरितार्थ न करें और अतिशीघ्र SIR फॉर्म भर कर अतिशीघ्र जमा करें
रायपुर,, सियासत दर्पण न्यूज़,,छत्तीसगढ़ में चल रही विशेष इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की प्रक्रिया में बढ़चढ़ कर एवं अतिशीघ्र हिस्सा लें। 18 साल से अधिक उम्र वाले नागरिक जल्द ही अपने फॉर्म भरकर BLO के पास जमा कर दें। अभी भी SIR फॉर्म को लेकर कई लोगों में लापरवाही देखने को मिल रही है, जबकि यह फॉर्म आपकी नागरिकता, वोट और पहचान से जुड़ा हुआ सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है। थोड़ी-सी भी लापरवाही आपके लिए आने वाले समय में बेहद गंभीर और खतरनाक साबित हो सकती है। इस काम में(फार्म भरने) के जानकार लोग, कम पढ़े लिखे लोगों की मदद करें ताकि वो अपने फॉर्म सही सही भरें और भविष्य में आने वाली समस्याओं से बच जाएं।

कुछ जागरूक नागरिक,अब्दुल हमीद वार्ड मौदहापारा के पार्षद शेख मुशीर, मोहम्मद सिराज अध्यक्ष ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ,मोहम्मद साजिद (चिंटू) मोहम्मद कासिम बैजनाथपारा,, निसार चांगल अमरदीप टाकीज रोड बाँसताल, अनीश खान,अब्दुल शमीम गुड्डू,शहजादा, नुरुल अशरफी,व आज संजयनगर में नवनिर्वाचित मुतवल्ली, सैय्यद मोहम्मद अली भोला भाई, पूर्व पार्षद समीर अख्तर,व जज्बा फाउंडेशन.,व सन्तोषीनगर,आदि मोहल्ले में युवा वर्ग.और सामाजिक संस्थाएं अपने अपने क्षेत्र में लोगो के फार्म भरने में पूरी मदद कर रही है,दिनरात इस काम में लगी हुई हैं जो तारीफ़ के काबिल है। जो लोग और संस्था मूकदर्शक बनी हुई है उन्हें आगे आना चाहिए, खासकर मस्जिद कमेटियों को घर घर जाकर लोगों को जागरूक करना चाहिए,अपने अपने मोहल्ले में शिविर लगाकर,फार्म भरने में पूरी मदद करनी चाहिए
ज्ञात हो कि राज्य में 38 हजार 338 राजनीतिक दलों के एजेंटों को मतदाता सूची संशोधन से जुड़ी SIR प्रक्रिया की ट्रेनिंग दी गई है। राजनीतिक दलों के एजेंट अब BLO के साथ मिलकर सही मतदाता सूची तैयार करने में सहयोग कर रहे हैं। BLO भी अपनी ड्युटी बहुत अच्छे से निभा रहे हैं आम नागरिकों को चाहिए कि उनको सहयोग करें, आपके ही सहयोग से वो राज्य भर से मतदाताओं से फॉर्म लेकर छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग तक पहुंचाएंगे जहां मतदाता सूची को अपडेट किया जाएगा। नए मतदाताओं के नाम जोड़े जाएंगे, वहीं जो लोग क्षेत्र छोड़ चुके हैं, उनके नाम हटाए जाएंगे। यह प्रक्रिया 4 दिसंबर 2025 तक चलेगी, जबकि मतदाता सूची का मसौदा 9 दिसंबर को प्रकाशित किया जाएगा। इसके बाद दावे और आपत्तियां 9 दिसंबर से 8 जनवरी 2026 तक स्वीकार की जाएंगी। आयोग द्वारा सुनवाई और सत्यापन का चरण 9 दिसंबर से 31 जनवरी 2026 तक पूरा किया जाएगा। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 7 फरवरी 2026 को किया जाएगा।
राज्य में कुल 33 जिलों के 467 ERO/AERO इस प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं।






