रायपुर,, सियासत दर्पण न्यूज़,,ज्ञात हो कि देश के 12 राज्यो मे निर्वाचन आयोग के द्वारा SIR की प्रक्रिया की जा रही है। उन राज्यों में से छत्तीसगढ़ में भी SIR की जा रही है। रायपुर से लगा हुआ बीरगांव नगर पालिक निगम, जिसे 6 गांवों को मिलाकर नगर पालिका बनाया गया था। तथा वर्ष 2014 में नगर निगम का दर्जा दिया गया। वर्तमान में यहां की जनसंख्या लगभग 2 लाख है।

बीरगांव निगम के अंतर्गत उरला औद्योगिक क्षेत्र भी आता है। इस क्षेत्र में निवासरत अधिकतर लोग उरला के उद्योगों में मजदूरी करने जाते हैं। मजदूरी करने के कारण निर्वाचन आयोग के द्वारा की जा रही SIR प्रक्रिया से वंचित हो जाएंगे, क्योंकि फैक्टरी प्रबंधक के द्वारा इन कर्मचारियों की छुट्टी नही दी जा रही है। निर्वाचन आयोग के द्वारा SIR के लिये आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 04/12/2025 है जबकि रायपुर कलेक्टर के आदेश से बीरगांव निगम के अधिकारी BLO पर दबाव बनाकर बचे हुये फार्म को फर्जी पंचनामा बनाकर वापस जमा कराया जा रहा है। जबकि वह मतदाता यहा निवासरत है किसी कारणवश अपना फार्म नहीं जमा कर पाया है BLO से फार्म मांगने पर BLO के द्वारा बोला जा रहा हैं आपका फार्म निगम मे जमा हो गया है जिसके कारण यह मतदाता अपने मत अधिकार से वंचित हो रहा है। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस मे नये नाम फार्म 6 भरकर जोड़ने की बात कही गई थी लेकिन नये नाम जोड़ने की प्रक्रिया नही की जा रही हैं।
हमारा निवेदन है
1- अंतिम तिथि तक सभी फार्म BLO के पास रहे।
2- नये नाम भी जोड़ने की प्रक्रिया को भी तत्काल चालू किया जाये।
3- SIR की अंतिम तिथि बढ़ाई जाये।
4- ड्यूटी के दौरान BLO की मृत्यु होने पर मृतक के आश्रित लोगों को 50 लाख का मुआवजा दिया
जाये। इकराम अहमद






