रायपुर,, सियासत दर्पण न्यूज़, देश के 12 राज्यो मे निर्वाचन आयोग के द्वारा SIR की प्रक्रिया की जा रही है। उन राज्यों में से छत्तीसगढ़ में भी SIR की जा रही है। रायपुर से लगा हुआ बीरगांव नगर पालिक निगम, जिसे 6 गांवों को मिलाकर नगर पालिका बनाया गया था। तथा वर्ष 2014 में नगर निगम का दर्जा दिया गया। वर्तमान में यहां की जनसंख्या लगभग 2 लाख है। बीरगांव निगम के अंतर्गत उरला औद्योगिक क्षेत्र भी आता है। इस क्षेत्र में निवासरत अधिकतर लोग उरला के उद्योगों में मजदूरी करने जाते हैं। मजदूरी करने के कारण निर्वाचन आयोग के द्वारा की जा रही SIR प्रक्रिया से वंचित हो जाएंगे, क्योंकि फैक्टरी प्रबंधक के द्वारा इन कर्मचारियों की छुट्टी नही दी जा रही है। निर्वाचन आयोग के द्वारा SIR के लिये बहुत कम समय दिया गया है। इस कारण निर्वाचन का काम कर रहे BLO भी मानसिक तनाव झेल रहे हैं। समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी मिली है की SIR मे लगे 17 BLO की मानसिक तनाव के कारण डियुटी के दौरान आत्महत्या की या हार्टअटैक से मृत्यु हुई है। इस प्रकार की दुखद घटनो पर निर्वाचन आयोग को मृतक के आश्रित लोगों को कम से कम 50 लाख का मुआवजा देना चाहिए। SIR की अंतिम तारीख 4 दिसंबर को बढ़ाकर कम से कम 15 जनवरी 2026 करना चाहिए। ताकि सभी मतदाता अपना SIR करा सकें।






