(सियासत दर्पण न्यूज़) रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के श्याम प्लाज़ा पंडरी में एक महिला के साथ गाली-गलौज और तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। आरोपी ने दुकान में रखे इलेक्ट्रॉनिक सामान और फर्नीचर को भी नुकसान पहुंचाया है। इस मामले में महिला ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर
कुंती सोना ने पुलिस को बताया कि श्याम प्लाज़ा के दूसरे फ्लोर पर दुकान चलाती हैं। 25 नवंबर की रात करीब 6.50 बजे एक अज्ञात व्यक्ति उनके दुकान के पास रखे गमले को लात मारकर तोड़ने लगा। जब उन्होंने उसे ऐसा करने से रोका, तो वह व्यक्ति अश्लील गालियां देने लगा और जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता के अनुसार, इसके बाद आरोपी दुकान के अंदर घुस गया और वहां रखे फर्नीचर, दर्पण, कंप्यूटर और कुर्सियों को लात एवं लोहे के रॉड से तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया। इस घटना को आसपास लोगो ने देखा। कुंती सोना ने बताया कि उस समय डर जाने के कारण उन्होंने तुरंत रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई, लेकिन आरोपी को देखने पर वह पहचान सकती हैं। पुलिस अब घटना की जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।






