केंद्र की स्मार्ट सिटी द्वारा रायपुर शहर को 19 करोड़ की लागत से यूथ हब बनाने का फैसला लिया गया था जिसको बनने के बाद तोड़ा है राज्य की बीजेपी सरकार और निगम प्रशासन ने…विकास उपाध्याय
सरकारी पैसो की बर्बादी करने वालो के ऊपर काले कपड़ो मे प्रधानमंत्री मोदी जी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग करने जा रहे अपने साथियों के साथ विकास उपाध्याय को पुलिस ने रोका……..
रायपुर….सियासत दर्पण न्यूज़,, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट द्वारा स्वीकृत यूथ हब जो कि युवाओं को रोजगार एवं आम जनता के लिए बहुउपयोगी योजना था यूथ हब फूड कोर्ट की 19 करोड़ की राशि का दुरुपयोग करने वाली भाजपा की राज्य सरकार को छत्तीसगढ़ की आम जनता कभी माफ नहीं करेगी भाजपा को इसका खामियाजा उठाना पड़ेगा क्युकी यह राजनितिक दबाव मे की गई एक अमानवीय कृत्य है जिसके फलस्वरूप आमजन व उनके समूचे परिवारों को उठाना पड़ रहा है।

नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव,विधायक राजेश मूणत और महापौर मीनल चौबे की हठधर्मिता के चलते शासन द्वारा निर्मित सुव्यवस्थित यूथ हब को तोड़कर सैकड़ो परिवारों को बेरोजगार करने वालों के ऊपर कार्यवाही की मांग को लेकर विकास उपाध्याय ने अपने कांग्रेस के साथियो के साथ कांग्रेस भवन से काले कपड़े में शिकायत करने प्रधानमंत्री मोदी जी से मिलने जा रहे थे लेकिन उन्हें पुलिस द्वारा बलपूर्वक रोक दिया गया।
यूथ हब के बेरोजगार और परेशान परिवारों को न्याय दिलाने के लिए आवाज़ उठा रहे विकास उपाध्याय ने कहा कि यदि इन परिवारो को न्याय नहीं मिला तो आगे उग्र आंदोलन सरकार के खिलाफ किया जायेगा।






