सियासत दर्पण न्यूज़ रायपुर की खबर
रायपुर,,,सियासत दर्पण न्यूज़,,ज्ञात हो कि देश के 12 राज्यो मे निर्वाचन आयोग के द्वारा SIR की प्रक्रिया की जा रही है। उन राज्यों में से छत्तीसगढ़ में भी SIR की जा रही है। निर्वाचन आयोग के द्वारा SIR के लिये आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 04/12/2025 है जबकि रायपुर नगर निगम जोन 2 कमिशनर आर के डोंगरे ने तानाशाही रवैय्या अपनाते हुए अब्दुल हमीद वार्ड 35 मौदहापारा में निगम कर्मचारियों द्वारा 25 नवंबर 2025 को मौदहापारा वार्ड में ऐलान करवाया गया कि फार्म भरने व जमा करने की अंतिम तारीख 26 नवंबर 2025 है
और 27 नवंबर को वार्ड में पहुँचकर जोन 2 कमिश्नर BLO पर दबाव बनाकर बचे हुये फार्म को शिफ्टिंग वापस जमा कराने दबाव बनाया,वार्ड के मतदाताओं को उनके मताधिकार से वंजित कर रहे है,आपको यहा बताना जरूरी है कि पूरे प्रदेश में BLO पूरी निष्ठा,कड़ी मेहनत,से सुबह से रात तक अपने कार्यो को अंजाम दे रहे है,स्वस्थ खराब होने के बावजूद भी अपने कार्यो को अंजाम दे रहे है और दूसरी तरफ जोन 2 कमिश्नर आर के डोंगरे ने किसके आदेश से वार्ड में 26 नवंबर आखरी तारीख का ऐलान करवाया,और BLO को 27 नवंबर को BLO को अपने आफिस में फार्म लाकर जमा करने व वार्ड के मतदाताओं को नया फार्म नही देने का आदेश दिया जब वार्ड पार्षद शेख मुशीर ने इसका विरोध किया और कमिश्नर साहब से पूछा कि आप वार्ड में 26 तारीख आखरी है इसका ऐलान किसके आदेश से करवाया तो कमिश्नर साहब के पास कोई जवाब नही,,
यह देखना है कि निर्वाचन आयोग जोन कमिश्नर पर उनके तानाशाह रवैया पर कब कार्यवाही करेगी? जबकि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा छत्तीसगढ़ में भी विशेष इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की प्रक्रिया शुरू है। इस दौरान राज्यभर में मतदाता सूची को अपडेट किया जा रहा है नए मतदाताओं के नाम जोड़े जाएंगे, वहीं जो लोग क्षेत्र छोड़ चुके हैं,उनके नाम हटाए जाएंगे।
यह प्रक्रिया 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक चलेगी,सूत्रों से जानकारी मिली हैं कि निर्वाचन आयोग ने अंतिम तिथि 4 दिसंबर से बढ़ाकर 11 दिसम्बर 2025 कर दिया है
भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस मे नये नाम फार्म 6 भरकर जोड़ने की बात कही गई थी लेकिन नये नाम जोड़ने की प्रक्रिया नही की जा रही हैं।
छत्तीसगढ़ प्रदेश के रहवासियों की अपील
1- अंतिम तिथि तक सभी फार्म BLO के पास रहे।
2- नये नाम भी जोड़ने की प्रक्रिया को भी तत्काल चालू किया जाये।






