सियासत दर्पण न्यूज़ रायपुर छत्तीसगढ़
रायपुर,,,सियासत दर्पण न्यूज़,छत्तीसगढ़ में चल रही विशेष इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की प्रक्रिया में बढ़चढ़ कर एवं अतिशीघ्र हिस्सा लें। 18 साल से अधिक उम्र वाले नागरिक जल्द ही अपने फॉर्म भरकर BLO के पास जमा कर दें। अभी भी SIR फॉर्म को लेकर कई लोगों में लापरवाही देखने को मिल रही है, जबकि यह फॉर्म आपकी नागरिकता, वोट और पहचान से जुड़ा हुआ सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है। थोड़ी-सी भी लापरवाही आपके लिए आने वाले समय में बेहद गंभीर और खतरनाक साबित हो सकती है। इस काम में जानकार लोग, कम पढ़े लिखे लोगों की मदद करें ताकि वो अपने फॉर्म सही सही भरें और भविष्य में आने वाली समस्याओं से बच जाएं।
कुछ जागरूक नागरिक मोवा,,चौरसिया कालोनी,संजयनगर, सन्तोषीनगर, ईदगाहभाटा,मौदहापारा,बिरगांव,खमतराई,ऐसे अनेको वार्ड में sir के फार्म भरने के लिए सबकी सहायता कर रहे है।

ताकि भविष्य में आने वाली समस्याओं से बचा जा सके,रानी लक्ष्मी बाई वार्ड 10,,एवं डॉ, भीमराव अंबेडकर वार्ड 11 में वार्ड के जागरूक नागरिक,शेख वसीम (रिंकू भाई) अल्वी सर,मोहम्मद आरिफ (पूर्व मुतवल्ली) मोहम्मद यूसुफ,एज़ाज़ हुसैन, जाफ़र भाई, शेख चंगेज आदि लोग अपने मोहल्ले, वार्ड में sir के फार्म भरने में सभी लोगो की पूर्ण मदद कर रहे है,साथ ही साथ घर घर जा कर SIR फार्म एवं नए मतदाताओं को फार्म भरने के लिए जागरूक कर रहे है,,चौरसिया कालोनी मस्जिद रायपुर में मुतवल्ली अनीश रज़ा और उनकी टीम भी वार्ड के लोगों की फार्म भरने में पूरी मदद कर आम लोगो को जागरूक कर रहे है,इसी तरह शहर के अधिकतर वार्ड में सामाजिक संस्थाएं ….. अपने अपने क्षेत्र में इस काम में लगी हुई हैं जो तारीफ़ के काबिल है। जो लोग और संस्था मूकदर्शक बनी हुई है उन्हें आगे आना चाहिए, खासकर मस्जिद कमेटियों को अपने अपने मोहल्लों में घर घर जाकर लोगों को जागरूक करना चाहिए ।
ज्ञात हो कि राज्य में 38 हजार 338 राजनीतिक दलों के एजेंटों को मतदाता सूची संशोधन से जुड़ी SIR प्रक्रिया की ट्रेनिंग दी गई है। राजनीतिक दलों के एजेंट अब BLO के साथ मिलकर सही मतदाता सूची तैयार करने में सहयोग कर रहे हैं। BLO भी अपनी ड्युटी बहुत अच्छे से निभा रहे हैं आम नागरिकों को चाहिए कि उनको सहयोग करें, आपके ही सहयोग से वो राज्य भर से मतदाताओं से फॉर्म लेकर छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग तक पहुंचाएंगे जहां मतदाता सूची को अपडेट किया जाएगा। नए मतदाताओं के नाम जोड़े जाएंगे, वहीं जो लोग क्षेत्र छोड़ चुके हैं, उनके नाम हटाए जाएंगे। यह प्रक्रिया 4 दिसंबर 2025 तक चलेगी,






