नई दिल्ली । (सियासत दर्पण न्यूज़) भारत और साउथ अफ्रीका (Ind vs SA) के बीच रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच ने उस समय सबका ध्यान खींचा, जब दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का शतक पूरा होने के बाद स्टैंड में बैठा एक उत्साही प्रशंसक मैदान पर कूद गया। यह रोमांचक मुकाबला भारत ने 17 रनों से जीता था, लेकिन यह घटना मैच की सबसे बड़ी सुर्खियों में से एक बन गई। कोहली जब अपना शतक पूरा कर जश्न मना रहे थे, तभी विंग ‘ए’ में बैठा एक फैन, जिसका नाम शोभित मुर्मू है, बाउंड्री की होर्डिंग पार कर मैदान में घुस गया। मुर्मू, जो पश्चिम बंगाल के हुगली जिले का रहने वाला है, इस दौरान दो बार गिरा, लेकिन हार नहीं मानी और सीधा दौड़कर अपने आइडल विराट कोहली के पास पहुंचा और उनके पैर छूने के लिए उनके पैरों में गिर गया। कोहली ने प्यार से उसे उठाया।







