नई दिल्ली ।(सियासत दर्पण न्यूज़) टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट 2026 टी20 विश्व कप को लेकर भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। फरवरी-मार्च 2026 में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट का आगाज 7 फरवरी से होगा। BCCI ने इस बार टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी है। वहीं अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है। चयन में सबसे बड़ा झटका शुभमन गिल को लगा है, जिन्हें इस बार 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली। इसके अलावा जितेश शर्मा भी टीम से बाहर हैं।









