रायपुर।(सियासत दर्पण न्यूज़) राजधानी रायपुर में नशे के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसते हुए रायपुर क्राइम ब्रांच और पंडरी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने जोधपुर (राजस्थान) निवासी अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर कैलाश विश्नोई को 25 ग्राम MDMA (एक्स्टेसी) ड्रग्स के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जब्त एमडीएमए की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 25 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी कैलाश विश्नोई नए साल के जश्न के दौरान राजधानी रायपुर में ड्रग्स की सप्लाई करने पहुंचा था। क्राइम ब्रांच को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि अंतर्राज्यीय तस्कर नए साल से पहले रायपुर में मादक पदार्थों की खेप पहुंचाने वाले हैं। इसी सूचना पर टीम ने निगरानी बढ़ाई और पंडरी थाना क्षेत्र में घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया।






