रायपुर। (सियासत दर्पण न्यूज़) क्रिकेट प्रेमियों के लंबे इंतजार के बाद अब छत्तीसगढ़ में फिर से इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) की गूंज सुनाई देगी। बेंगलुरु की टीम रायपुर को अपना घरेलू मैदान बनाएगी और यहां दो मुकाबले खेले जाएंगे। इसके साथ ही 13 वर्ष बाद प्रदेश में इंडियन प्रीमियर लीग की वापसी तय हो गई है।
राजधानी में दो मुकाबले कराने पर सहमति बनी है। यह निर्णय अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम और दर्शकों के उत्साह को देखते हुए लिया गया है। इससे प्रदेश में खेल गतिविधियों को नई पहचान मिलेगी।
23 जनवरी को भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मुकाबला, सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान में 23 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर प्रशासन और छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी कर ली है।









