सियासत दर्पण न्यूज़ रायपुर छत्तीसगढ़,, व्हाट्सएप नंबर 098271-93215
रायपुर,,सियासत दर्पण न्यूज़,तिल्दा नेवरा / राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण फोरम नरेंद्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश दास मिश्रा एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं तिल्दा नेवरा के गौसेवक व युवा उद्योग पति घनश्याम अग्रवाल के निर्देश पर _ प्रदेश महासचिव दास जी साहू , वरिष्ठ जिला अध्यक्ष पुनम देवांगन , जिला अध्यक्ष श्रीमती आशा देवी साहू , महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती अंजलि आलोक दुबे, प्रदेश महामंत्री महेश वाधवानी, तहसील अध्यक्ष मोहन दास साहू, मुस्लिम मंच के तहसील अध्यक्ष शब्बीर अहमद, मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार यादव युवा उद्योग पति व यादव जी पेट्रोल पम्प के मालिक, प्रदेश मिडिया प्रभारी किशोर साहू ,

जिला संगठन मंत्री व अधिवक्ता मनोहर साहू के नेतृत्व में में आज पुलिस ग्राउंड तिल्दा नेवरा में शिव मंदिर के प्रांगण में तिल्दा नेवरा के भाजपा नेता एवं पार्षद रानी सौरभ जैन , पंडित मालू राम शर्मा के सुपुत्र वरिष्ठ समाज सेवी नरेंद्र शर्मा के उपस्थिति में सैकड़ों थाली का वितरण कर उपस्थित सभी आम लोगों को बताया गया कि इसी थाली से प्रतिदिन गौ माता जी को भोजन प्रसाद कराये , जूठा भोजन न कराये , गौमाता जी को भोजन कराने जमीन पर भोजन न डाले , सिर्फ और सिर्फ़ गौ माता जी को शुद्ध एवं ताजा भोजन हमारे संगठन के द्वारा वितरण किये जा रहे स्टील के थाल पर ही भोजन कराने का आग्रह , छत्तीसगढ़ प्रभारी , प्रदेश महासचिव दास जी साहू ने किया जिसका समर्थन ताली बजाकर उपस्थित नागरिकों ने किया।
गौ माता जी को शुद्ध भोजन करा कर पुण्य के भागी बन कर अपना जीवन सफल बनाने का आहवान किया गया।







