रायपुर।(सियासत दर्पण न्यूज़) भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही टी-20 सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार को शाम सात बजे से रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। यह मैदान भी टीम के लिए लकी है। इसके पहले मैच की खुमारी गुरुवार को रायपुर के एयरपोर्ट पर देखने को मिली। दोपहर दो बजे भारत और न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ी राजधानी पहुंचे। इस दौरान खिलाड़ी मीडिया और फैंस से बचते नजर आए। हैड कोच गौतम गंभीर के साथ पूरी टीम एयरपोर्ट से होटल के लिए रवाना हुई। कप्तान सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और अभिषेक शर्मा की एक झलक पाने के लिए भीड़ एयरपोर्ट पर जमा हुई। बता दें कि एक दिसंबर 2023 को पहला टी-20 मैच खेला गया था, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी।









