सियासत दर्पण न्यूज़ रायपुर छत्तीसगढ़
रायपुर,, सियासत दर्पण न्यूज़,,नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष मिलिंद गौतम ने वार्डो में बैठके लेना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में शंकर नगर वार्ड 30 में कांग्रेस कार्यकर्ताओ की बैठक ली. आने वाले समय मे कांग्रेस संघठन को मजबूति प्रदान करने चर्चा हुई। इस बैठक में छाया पार्षद मनोज मसंद एव समस्त प्रमुख नेता एव कार्यकर्ता मौजूद थे।






