सियासत दर्पण न्यूज़ रायपुर छत्तीसगढ़
छाया सांसद विकास उपाध्याय ने बलौदाबाजार जिला में भाटापारा क्षेत्र के स्टील प्लांट में हुए वृहद हादसे के लिए गहरा शोक व्यक्त किया
छत्तीसगढ़ शासन मृतक मजदूरों के परिवार को शीघ्र 1करोड़ रु मुआवजा प्रदान करे एवं घायलों को त्वरित उपचार मुहैया करायें
ग्राम बकुलाही स्थित रियल इस्पात स्टील प्लांट को भी मृतक मजदूरों के परिवार को मुआवजा देना होगा
सुरक्षा में चूक के लिए जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही हो – विकास उपाध्याय
रायपुर,,सियासत दर्पण न्यूज (छत्तीसगढ़) पूर्व संसदीय सचिव एवं रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने कहा कि आज भाटापारा के ग्राम बकुलाही स्थित रियल इस्पात स्टील प्लांट में बहुत बड़ा हादसा हुआ जो अत्यंत दुःखद है। उपाध्याय ने कहा कि इस प्रकार का हादसा भले ही अचानक हुआ है किंतु एक प्लांट की लापरवाही एवं सुरक्षा मानकों की अनदेखी भी स्पष्ट रूप से नज़र आ रही है। उपाध्याय ने मृतक मजदूरों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की एवं घायलों को त्वरित उपचार मुहैया कराने व मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ मुआवजा दिये जाने शासन से अपील की है साथ ही उन्होंने रियल इस्पात स्टील प्लांट की तरफ से भी मृतक मजदूरों के परिवार को मुआवजा दिये जाने की आवाज उठाई है तथा सुरक्षा में चूक के लिए जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।






