रायपुर ।(सियासत दर्पण न्यूज़) छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री (छॉलीवुड) के फिल्म निर्माता और डायरेक्टर मोहित साहू ने अपनी गर्लफ्रेंड से मारपीट की थी। जिसके बाद पीड़िता अस्पताल में भर्ती थी। शुक्रवार (23 जनवरी) को उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है।
आरोप है कि मोहित साहू ने उज्जैन ले जाकर युवती से शादी की, लेकिन बाद में अपनी दूसरी शादी होने की बात कहकर मुकर गया। जब उसने दूसरी शादी का विरोध किया तो मोहित साहू ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए बेरहमी से मारपीट की।
22 जनवरी को घटना के बाद वह लहूलुहान हालत में वह पुरानी बस्ती थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराने की बात कही। युवती डिस्चार्ज होने के बाद अभी थाना नहीं पहुंची और पुलिस युवती की शिकायत का इंतजार कर रही है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के भाटागांव स्थित सिल्वर ओक अपार्टमेंट के ब्लॉक-410 का है। जहां 22 जनवरी को फिल्म निर्माता मोहित साहू ने अपनी गर्लफ्रेंड से बेरहमी से मारपीट की थी। पुलिस जांच के दौरान फ्लैट के अंदर टूटी हुई कुंडी और खून के निशान मिले हैं। जिससे मारपीट की पुष्टि हुई है।
घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें युवती के सिर से खून बहता साफ नजर आ रहा है। वीडियो देखकर यह आशंका जताई जा रही है कि उस पर किसी ठोस वस्तु से हमला किया गया था। वीडियो सामने आने के बाद मामला और गंभीर हो गया।
बताया जा रहा है कि घटना के दौरान कॉलोनी के सिक्योरिटी गार्ड और स्थानीय रहवासी मौके पर पहुंच गए थे। आरोप है कि स्थिति बिगड़ते देख फिल्म निर्माता मोहित साहू ने सुरक्षाकर्मियों के पैर छूकर माफी मांगी, ताकि मामला बाहर न जाए।
मारपीट के बाद पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा, जहां उसका इलाज जारी है। पुरानी बस्ती पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल, आरोपी फिल्म निर्माता मोहित साहू की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट, वायरल वीडियो और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुरानी बस्ती थाना प्रभारी ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है।
पुरानी बस्ती थाना प्रभारी शीलआदित्य सिंह ने बताया कि युवती अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई है। युवती ने अब तक लिखित शिकायत थाना में नहीं दी है। लिखित शिकायत आने के बाद मामले में आगे की जांच करके कार्रवाई की जाएगी।







