रायपुर ।(सियासत दर्पण न्यूज़) गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू होने के कारण हवाई सेवाओं पर असर पड़ा है। एयर इंडिया ने राजधानी दिल्ली से संचालित कुछ उड़ानों को 26 जनवरी तक रद्द कर दिया है। इसमें दिल्ली-रायपुर-दिल्ली सेक्टर की सुबह संचालित नियमित उड़ान
एयर इंडिया की ओर से जारी सूचना के अनुसार, फ्लाइट (नंबर AI 1718) 26 जनवरी तक संचालित नहीं होगी। सुरक्षा कारणों से दिल्ली एयर स्पेस में अतिरिक्त प्रतिबंध लगाए गए हैं, जिसके चलते उड़ानों के संचालन में यह अस्थायी बदलाव किया गया। इसका सीधा असर रायपुर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों पर पड़ा है, विशेषकर उन लोगों पर जिन्होंने पहले से टिकट बुक कर रखी थी।
एयरलाइन और एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे फ्लाइट से पहले अपनी बुकिंग और उड़ान की स्थिति की पुष्टि कर लें। इससे अनावश्यक असुविधा और समय की बर्बादी से बचा जा सकेगा। अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम अनिवार्य है और गणतंत्र दिवस के बाद उड़ान संचालन सामान्य हो जाएगा।
रायपुर एयरपोर्ट पर यात्री पहले ही लंबी सुरक्षा जांच और कड़ी चेकिंग के कारण परेशान थे। अब उड़ानों के रद्द होने से लोगों को विकल्प खोजने और यात्रा योजना में बदलाव करना पड़ सकता है। एयर इंडिया ने बताया कि प्रभावित यात्रियों को नई फ्लाइट्स में सीट आवंटित करने या रिफंड की सुविधा भी दी जाएगी।
इस अस्थायी व्यवस्था के दौरान दिल्ली और रायपुर के बीच हवाई यातायात प्रभावित रहेगा। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि यह कदम राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए जरूरी है।
यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे उड़ान से पहले एयर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन के माध्यम से लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करें और समय पर एयरपोर्ट पहुंचें।







