रायपुर।(सियासत दर्पण न्यूज़) जिले की मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआइआर) के दौरान सामने आई विसंगतियां वर्षों से चली आ रही लापरवाही को उजागर करती हैं। कहीं दादा की उम्र पिता से कम दर्ज है तो कहीं बेटे की उम्र पिता से अधिक पाई गई है।
इन्हीं गड़बड़ियों के बीच जिले की सात विधानसभा सीटों में अब तक 5 लाख 28 हजार मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जा चुके हैं, जबकि 1 लाख 33 हजार मतदाताओं को नोटिस जारी किए गए हैं। दावा-आपत्ति की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 21 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
पिता के नाम और उम्र मतदाता सूची में दर्ज विवरण से मेल नहीं
प्रारंभिक जांच में पाया गया कि करीब 2 लाख 15 हजार मतदाताओं के पिता के नाम और उम्र मतदाता सूची में दर्ज विवरण से मेल नहीं खाते। वहीं 6,040 मामलों में मतदाताओं की उम्र आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों से अलग पाई गई।
57,709 मामलों में पिता का नाम गलत दर्ज
विधानसभावार आंकड़ों के अनुसार रायपुर ग्रामीण में 57,709 मामलों में पिता का नाम गलत दर्ज मिला। यहां माता-पिता की उम्र में 10,466, मतदाता की उम्र में 2,181 और दादा-दादी की उम्र में 2,038 मामलों में अंतर पाया गया। रायपुर पश्चिम में पिता के नाम की 40,350, रायपुर उत्तर में 26,448, रायपुर दक्षिण में 45,867, धरसींवा में 58,858, आरंग में 61,431 और अभनपुर में 61,236 त्रुटियां सामने आईं।
मतदाता सूची संशोधन के दौरान फार्म-6 के माध्यम से 16,590 नए नाम जोड़े गए। फार्म-7 के तहत 709 नाम हटाने के आवेदन आए, जबकि फार्म-8 से 6,968 प्रविष्टियों में सुधार कराया गया। इस प्रकार कुल 24,267 आवेदन प्राप्त हुए, जबकि 5,11,136 मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए।
22 जनवरी तक दावा-आपत्ति ली गई
चुनाव विभाग के अनुसार 22 जनवरी तक दावा-आपत्ति ली गई। 14 फरवरी तक दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा और 21 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होगी। जिन मतदाताओं के नाम हटाए गए हैं, वे निर्धारित समय में आवेदन कर पुनः नाम जुड़वा सकते हैं।
रायपुर ग्रामीण में सर्वाधिक 1,34,252 नाम कटे
विधानसभावार देखें तो रायपुर ग्रामीण में सर्वाधिक 1,34,252 नाम कटे, लेकिन यहां से केवल 3,215 आवेदन आए। रायपुर दक्षिण में 89,240 नाम हटे और 5,473 आवेदन मिले। रायपुर उत्तर में 74,146 नाम कटे, धरसींवा में 37,632, आरंग में 39,702 और अभनपुर में 20,793 नाम हटाए गए।







