कोरबा। (सियासत दर्पण न्यूज़) बर्खास्त किए जाने से व्यथित होकर कलेक्ट्रेट में आत्महत्या की कोशिश करने वाले एक नगर सैनिक (होमगार्ड) संतोष पटेल को गहन उपचार के लिए रायपुर रिफर कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर नाराज सहकर्मी नगर सैनिक मंगलवार को काम बंद कर धरने पर बैठ गए हैं।
आंदोलनरत नगर सैनिकों का आरोप है कि लगातार प्रताड़ना की शिकायतों के बाद भी जिला सेनानी अनुज टोप्पो के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही।
गणतंत्र दिवस के दिन कलेक्ट्रेट परिसर में जहर पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। नगर सैनिक संतोष पटेल, 46 वर्ष ने की थी। उसके पास मिले सुसाइड नोट में संभागीय सेनानी नर्सिंग नेताम व जिला सेनानी अनुज एक्का पर प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है। 24 घंटे गुजर जाने के बाद भी दोषी अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से यहां तैनात नगर सैनिकों में असंतोष फैल गया है।









