सियासत दर्पण न्यूज़ छत्तीसगढ़,, व्हाट्सएप नंबर 098271-93215
सूरजपुर जिले के रिटायर्ड कमांडर देवनगर निवासी जब्बार अली अंसारी को भारतीय जनता पार्टी नीति मंच अल्पसंख्यक मोर्चा के बनाये गए राष्ट्रीय संगठन महामंत्री
रायपुर,, सियासत दर्पण न्यूज़,,राष्ट्रीय संगठन द्वारा भा. ज.पा. नीति मंच में छत्तीसगढ़ प्रदेश सूरजपुर जिले के देवनगर निवासी रिटायर्ड कमांडर *जब्बार अली अंसारी* को केंद्रीय नेतृत्व ने अल्पसंख्यक मोर्चा संगठन में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है। पिछले लगभग 7 वर्षों से जुड़कर भाजपा राजनीति में सक्रिय होकर पार्टी संगठन के लिए कार्य करते हुए भारतीय जनता पार्टी के अनेक कार्यों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए भाजपा को समय देने वाले *जब्बार अली अंसारी* को राष्ट्रीय नेतृत्व संगठन द्वारा अहम जिम्मेदारी दिए जाने से कार्यकर्ताओं में बेहद खुशी का वातावरण है। इनकी कार्य व सजगता को देखते हुए, राष्ट्रीय संरक्षक भाजपा नीति मंच के श्री रामकृष्ण भार्गव जी एवं पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार में मिश्रिख क्षेत्र के विधायक जी के निर्देश पर तथा भाजपा नीति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कारी जनाब फत्तेउद्दीन खान क़ादरी जी की सहमति एवं भाजपा नीति मंच अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद इसराईल जी के अनुसंशा पर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री हर्ष माहेश्वरी जी के द्वारा भाजपा नीति मंच के अल्पसंख्यक मोर्चा संगठन में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री की दायित्व पर नियुक्ति की गई है। इस सम्बंध में नवनियुक्त राष्ट्रीय संगठन महामंत्री जब्बार अली अंसारी ने कहा कि भाजपा नीति मंच के राष्ट्रीय संगठन द्वारा मुझे राष्ट्रीय संगठन महामंत्री की एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, जिसे मैं निष्ठापूर्वक एवं मेहनत के साथ ईमानदारी से भाजपा संगठन को मजबूत करते हुए इस नई जिम्मेदारी को भलीभांति निर्वहन करूँगा, साथ ही उन्होंने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पंहुचाकर लोगों की जनाकांक्षाओं पूर्ण करने का यथक प्रयास करूंगा।








