रायपुर।(सियासत दर्पण न्यूज़) भारत माला परियोजना के अंतर्गत बन रहे रायपुर–विशाखापट्टनम इकोनामिक कॉरिडोर में वन्यजीवों के लिए स्वतंत्र मार्ग तैयार किए गए हैं। सीतामढ़ी–उदंती अभयारण्य क्षेत्र में हाथियों, बंदरों, सांपों और अन्य वन्यप्राणियों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाने, उनके स्वतंत्र विचरण में सहयोग और संरक्षण के उद्देश्य से यह व्यवस्था की गई है। यहां हाथियों के लिए 300 मीटर चौड़े दो और 360 मीटर चौड़े एक अंडरपास का निर्माण किया गया है। इन मार्गों से हाथियों के झुंड को एक ओर से दूसरी ओर जाने में सुविधा मिलेगी। वन विभाग की रिपोर्ट में इन क्षेत्रों से हाथियों के विचरण की जानकारी दी गई थी।







