(सियासत दर्पण न्यूज़) रायपुर के ‘फर्स्टक्राई इंटेलीटॉट्स प्री-स्कूल और डे-केयर’ में स्टाफ ने 3 साल की बच्ची का सिर दरवाजे पर पटक दिया। जिससे उसके सिर में सूजन आ गई है। बच्ची को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोप है कि गणतंत्र दिवस की थीम पर आयोजित कार्यक्रम में तय
उन्हें एक कमरे में भी बंद कर दिया गया। परिजनों की शिकायत पर आमानाका पुलिस ने स्कूल स्टाफ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में आया माधुरी को प्रताड़ना और मारपीट का आरोपी बनाया गया है, जबकि कई बिंदुओं पर जांच जारी है। मामला हीरापुर रोड स्थित मोहबा बाजार इलाके का है।
शिकायतकर्ता अंकिता भार्गव ने पुलिस को बताया कि 23 जनवरी को बसंत पंचमी के दिन बेटी के साथ उसके स्कूल गई थी। स्कूल में पूजा कार्यक्रम के दौरान बेटी को भूख लगी तो उसे टिफिन कराया। स्कूल की आया माधुरी को बेटी का मुंह धुलाने के लिए भेजा। कुछ देर बाद बच्ची तेज रोते हुए लौटी।
आया ने हेयरबैंड गिरने की बात कही, लेकिन बच्ची के सिर में स्पष्ट सूजन थी। सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि बच्ची का सिर जानबूझकर दीवार से टकरवाया गया। बच्ची ने अपनी मां को बताया कि, स्कूल में रोज हाथ, पैर या सिर किसी न किसी चीज से टकराया जाता है।
शिकायतकर्ता के अनुसार स्कूल के कार्यक्रम में बेटी ने ड्रेस में नहीं पहुंची तो उसे क्लास में बंद कर दिया गया। इसी तरह से बाकी बच्चों के परिजनों से फोन पर पूछा तो ड्रेस नहीं पहनने पर प्रबंधन की तरफ से क्लास में बंद करने की जानकारी मिली। जबकि बाकी बच्चों को मैदान में कार्यक्रम में शामिल किया गया।
शिकायतकर्ता की सूचना पर आमानाका पुलिस ने स्कूल प्रबंधन की भूमिका की भी जांच शुरू कर दी है। विवेचना अधिकारियों के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा और स्कूल में नियमों को लेकर जांच करेंगे। वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट सबमिट करेंगे। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।







