रायपुर।(सियासत दर्पण न्यूज़) राजधानी के कबीर नगर थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाले एक मामले में पुलिस विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। दुष्कर्म और पाक्सो (POCSO) एक्ट जैसे गंभीर प्रकरण में आरोपित के साथ मिलीभगत करने और पीड़िता पर बयान बदलने का दबाव बनाने के आरोप में महिला प्रधान आरक्षक चन्द्रकला साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। विभागीय जांच में यह पाया गया कि विवेचना अधिकारी के रूप में तैनात चन्द्रकला साहू का आचरण कर्तव्य के प्रति संदिग्ध था। उन पर स्वेच्छाचारिता और आरोपित से अनुचित संबंध रखने के गंभीर आरोप लगे हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, विवेचना के दौरान बरती गई लापरवाही और साक्ष्यों के साथ संभावित छेड़छाड़ की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए यह अनुशासनात्मक कदम उठाया गया है।







