रायपुर। (सियासत दर्पण न्यूज़) टी-20 वर्ल्ड कप से पहले राजधानी रायपुर में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा संचालित करने वाले बड़े गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है।
एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट और गंज थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 37 लाख 50 हजार रुपये नकद, 10 मोबाइल फोन और तीन लग्जरी कारों के साथ छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त मशरूका की कुल कीमत करीब 92 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर ऑनलाइन सट्टेबाजी के बढ़ते नेटवर्क पर विशेष निगरानी रखी जा रही थी। इसी कड़ी में 31 जनवरी की रात थाना गंज क्षेत्र के नागोराव गली अंडरब्रिज के पास चारपहिया वाहनों में ऑनलाइन सट्टा संचालित किए जाने की सूचना मिली थी। सूचना की पुष्टि के बाद मौके पर घेराबंदी कर कार्रवाई की गई।
तीन कारों में बैठकर चला रहे थे सट्टा
पुलिस टीम ने मौके से महिंद्रा थार और नेक्सा एक्सएल कारों में बैठे छह लोगों को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम रखब देव पाहुजा, पीयूष जैन, जितेन्द्र कुमार कृपलानी उर्फ जित्तू, दीपक अग्रवाल, कमल राघवानी और सचिन जैन बताए। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नकदी और मोबाइल फोन बरामद किए गए।
ऑनलाइन बैटिंग साइट से जुड़ा नेटवर्क
जांच में सामने आया कि आरोपी jmdbet777.com और classic777.com जैसी ऑनलाइन बैटिंग वेबसाइटों के जरिए मास्टर आईडी बनाकर क्रिकेट सट्टा खेलते और खिलाते थे। आईडी की बिक्री और कमीशन के जरिए अवैध मुनाफा कमाया जा रहा था। मोबाइल जांच में सट्टे से जुड़े डिजिटल साक्ष्य भी मिले हैं।
देश के कई राज्यों से जुड़े तार
पुलिस के अनुसार, गिरोह के तार महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों से जुड़े होने के संकेत मिले हैं। जप्त नकदी को लेकर म्यूल बैंक खातों और हवाला ट्रांजेक्शन के साक्ष्य भी सामने आए हैं, जिनकी फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन की जा रही है।
पहले भी जा चुके हैं जेल
पुलिस ने बताया कि आरोपी रखब देव पाहुजा, जितेन्द्र कुमार कृपलानी, दीपक अग्रवाल और सचिन जैन पूर्व में भी जुआ के मामलों में जेल जा चुके हैं।
इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला
गंज थाना में आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 30/26 के तहत छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 7 और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 112(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
ग्राहकों पर भी होगी कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि ऑनलाइन सट्टा खेलने वाले ग्राहकों की भी पहचान हो गई है। उनके खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान सट्टेबाजी पर कड़ी नजर रखी जा रही है और आने वाले दिनों में इस नेटवर्क से जुड़े और लोगों की गिरफ्तारी संभव है।






