सियासत दर्पण न्यूज़ रायपुर छत्तीसगढ़
रायपुर,, सियासत दर्पण न्यूज़,,छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ते अपराध, समता कॉलोनी में हुई हत्या और कमिश्नरी व्यवस्था लागू होने के बावजूद शहर को अपराध का गढ़ बनते देख आज रायपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आजाद चौक थाना का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
आज की सच्चाई यह है कि शहर में हर प्रकार का नशा—शराब, गांजा, ब्राउन शुगर और अन्य नशीले पदार्थ—आसानी से उपलब्ध हैं।
नशे के इस खुले कारोबार के कारण अपराध बढ़ रहे हैं और छत्तीसगढ़ धीरे-धीरे अपराधगढ़ बनता जा रहा है।
जनता त्रस्त है, अपराध बेलगाम हैं और भाजपा सरकार हालात पर पूरी तरह नियंत्रण खो चुकी है।

कांग्रेस पार्टी ने जनता की आवाज़ बनकर यह साफ कर दिया है कि
जब तक नशे के कारोबार पर रोक नहीं लगेगी, कानून-व्यवस्था नहीं सुधरेगी और आम लोगों को सुरक्षा व न्याय नहीं मिलेगा, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
जनता के हक़ और सुरक्षा के लिए कांग्रेस सड़क से सदन तक लड़ती रहेगी।






