नई दिल्ली।(सियासत दर्पण न्यूज़) आईपीएल 2024 के 34वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स से चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हराया। लखनऊ की ये चौथी जीत है, जबकि सीएसके की तीसरी हार है। LSG ने कप्तान केएल राहुल की दमदार पारी के दम पर मैच जीता। इसी के साथ मैच में कुछ रिकॉर्ड भी बने। इतना ही नहीं केएल राहुल ने महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है। मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 176 रन बनाए। लखनऊ ने 19 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। क्विंटन डीकॉक ने 54 और केएल राहुल ने 82 रन की पारी खेली। दोनों के बीच 134 रन की साझेदारी हुई। केएल राहुल IPL में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्याद 50 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 25 बार ऐसा किया है। वो इस मामले में एमएस धोनी से आगे निकल गए। उन्होंने 24 बार ऐसा कमाल किया है।







