
बिलासपुर, सियासत दर्पण न्यूज,कांग्रेस का रोड शो छत्तीसगढ़ प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री ,पूर्व उप मुख्यमंत्री माननीय सचिन पायलट जी का 02 मई को बिलासपुर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव के पक्ष में शाम 5.00 बजे से रोड शो गांधी चौक से प्रारम्भ होकर बजरंग हलवाई जूना बिलासपुर, नागोराव शेष स्कूल, हटरी चौक , बजरंग बली मंदिर ,श्याम टाकीज ,सुविधा होटल , मानसरोवर चौक , पांडेय स्वीट्स गोल बाजार ,किशन चौक, करोना चौक,सिम्स चौक ,सन्तोष भवन चौक होते हुए देवकी नन्दन चौक में सम्पन्न होगा ।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने सभी कांग्रेसजनों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो ,साथ ही इंडिया गठबंधन के समस्त सहयोगी दल के पदाधिकारी भी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करे।
कांग्रेस भवन से ऋषि पांडे ने यह जानकारी दी