कवर्धा, सियासत दर्पण न्यूज़,कुंडा दामापुर से लगे ग्राम पावरजली मे 9दिवसीय चल रहे अखंड नवधा रामायण के समापन समारोह मे क्षेत्र के अनेक मानस मंडलियो ने भाग लेकर रामकथा का रसपान उपस्थित श्रोताओं को कराया उसी कड़ी मे मानस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जीसमे मंचस्त मंडलाइयो को 30

मिनट का समय दिया गया मंचस्त मण्डली गायन वादन व टिका के माध्यम से राम कथा को विस्ताऱ से समझाया गांव मे लगातार सात वर्षो से आयोजित नवधा रामायण मे सभी समाज के लोगो का सहयोग रहा समापन समारोह मे राजपूत क्षत्रिय समाज के केंद्रीय पदाधिकारियो ने अपनी सहभागिता निभाई वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता हरेन्द्र सिंह राजपूत ने किया








