मदहोश आरक्षक घूम घूमकर करता रहा फायरिंग शहर के तीन स्थानों मे चलाया गोली,मैगजीन खाली होते तक फैलाता रहा दहसत
कवर्धा,सियासत दर्पण न्यूज़,कन्या शाला में पेपर गार्ड ड्यूटी पर लगा जवान कोमल कुर्रे अपने ड्यूटी से एब्सेंट होकर विक्की ढाबा, व समीप के पेट्रोल पंप में और अपने घर बरबसपुर जाकर अंधाधुंब हवाई फायरिंग कर दहसत फैलता रहा .सुचना पर कोतवाली थाना प्रभारी ग्राम बरबस पुर पहुँचे जहाँ उसे लेकर आया

आरक्षक कोमल कुर्रे नशे के हालत में था और अपने इंसास राइफल की एक मैगजीन खाली कर चुका था, बाकी की दो मैगजीन कन्या शाला में रखी हुई है..कदाचरण के चलते आरोपी आरक्षक को पुलिस कप्तान अभिषेक प्लल्व ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है








