मुम्बई/सौराष्ट्र । (सियासत दर्पण न्यूज़) सैयद मुश्ताक अली टॉफी में बुधवार को खेले गये ग्रुप सी के मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने मणिपुर को सात विकेट से हराया। वहीं ग्रुप ए के मुकाबले में बंगाल ने मिजोरम को आठ विकेट से शिकस्त दी। उत्तरप्रदेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी मणिपुर ने उलेन्याई ख्वाइराकपम (30), जॉनसन सिंह (25), सद्दाम अहमद शाह (20) कप्तान रेक्स राजकुमार सिंह (12) और एस सिंह (10) के योगदान से निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 110 रन का स्कोर खड़ा किया।
*सर रविंद्र जडेजा बना सकते हैं,,रिकॉर्ड*
इंदौर: (सियासत दर्पण न्यूज़) भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के चौथे मैच IND vs ENG 4th Test में भारतीय टीम के ऑवराउंडर बल्लेबाज सर रविंद्र जडेजा एक…