बीजापुर। (सियासत दर्पण न्यूज़) थाना गंगालूर क्षेत्र में 31 जनवरी को डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा 202 एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस 222 वाहिनी की संयुक्त टीम को पश्चिम बस्तर डिवीजन के प्रतिबंधित नक्सली संगठन के सशस्त्र नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी। इसी आधार पर पुलिस बल ने इलाके में नक्सल विरोधी अभियान चलाया। अभियान के दौरान प्रातः 8:30 बजे से कोरचोली-तोड़का के जंगलों में पुलिस बल और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 8 नक्सलियों के मारे जाने की खबर मिली है।
*रायपुर, साम्प्रदायिक सौहार्द,सदभाव एवं एकता के प्रतीक ‘चिराग़ वाले बाबा’ का पांच दिवसीय उर्स 6 फरवरी 2025 से,सियासत दर्पण न्यूज़ की खबर*
5 फरवरी को परचम कुशाई, शाम 5 बजे रायपुर,,सियासत दर्पण न्यूज़। चिराग़ वाले बाबा के नाम से मशहूर क़ुतुब ए शहर हज़रत सैय्यद क़ुतुब शाह वली रदी अल्लाहु अन्हो, हलवाई…