रायपुर, सियासत दर्पण न्यूज़,हवलदार अब्दुल हमीद वार्ड क्रमांक 35 से कांग्रेस उम्मीदवार शेख मुशीर ने आज चुनाव कार्यलय से अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ वार्ड के अफरोज बाग,रजबन्धा तालाब,एवं पूरे वार्ड में जनसंपर्क किया,,,
जनसंपर्क के दौरान मोहल्ले की बुजुर्ग महिलाओं ने शेख मुशीर को अपनी दुआओ से नवाजा,,आज मौदहापारा वार्ड पूरी तरह से कांग्रेस मय नज़र आया,वार्ड वासियो ने कांग्रेस प्रत्याशी को सहयोग करने का वादा किया,,,दोपहर 2 बजे शुरू हुआ जनसंपर्क शाम तक चला।