
सियासत दर्पण न्यूज़ रायपुर की खबर
रायपुर,सियासत दर्पण न्यूज़,नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी से पार्षद प्रत्याशी किरण वर्मा ने यति यतन लाल वार्ड नंबर 4 में सघन जनसंपर्क किया और आम जन का आशीर्वाद लिया ।
कांग्रेस नेता चांद अहमद ने बताया कि इस बार कांग्रेस पार्टी ने यति यतन लाल वार्ड नंबर 04 से नगर निगम चुनाव में महिला उम्मीदवार किरण वर्मा को पार्षद प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान पर उतारा है ।
पार्षद प्रत्याशी किरण वर्मा ने आम जनों से अपने पक्ष में मतदान करने के लिए वार्ड की जनता से जनसंपर्क कर अपील की आम जनों ने किरण वर्मा को भारी मतों से जीताने का आशीर्वाद दिया ,इस जनसंपर्क अभियान में शामिल रूकुमलाल वर्मा , चांद अहमद , अजय साहू , सुरेंद्र चौधरी , केशव सिन्हा , सत्तू चंद्राकर , अवध राम साहू , रामकृष्ण सेन , जय किशोर पांडे , ध्रुव प्रसाद , सीतारामु और कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए