
कोरबा,,(सियासत दर्पण न्यूज़) चरित्र को लेकर शंका करने एवं इंटरनेट में फिल्म देखकर अप्राकृतिक हरकत का विरोध करने पर पत्नी के साथ पति मारपीट करता था। विवाद बढ़ने पर पति ने गला दबा कर पत्नी को मारना चाहा, पर पत्नी ने धक्का देकर इसे गिरा दिया और पत्थर से सिर कुचल कर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने आरोपित पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना वनांचल थाना लेमरू क्षेत्र के ग्राम कुटुरुवा, पलोटी नगर में 40 साल का जयप्रकाश तिर्की अपनी पत्नी अमासो बाई के साथ रह रहा था। पुलिस को जयप्रकाश तिर्की की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली थी।