
रायपुर । (सियासत दर्पण न्यूज़) रायपुर से लगे मंदिर हसौद स्थित रिम्स मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. अनिल राहुले ने नागपुर में अपनी डॉ. पत्नी अर्चना राहुले की राड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद डॉक्टर रायपुर आ गया। जब वह वापस नागपुर गया तो पकड़ा गया। सोमवार को डॉक्टर और उसके भाई को नागपुर पुलिस ने जेल भेज दिया है। पुलिस ठाणे हुटकेश्वर से मिली जानकारी के अनुसार मूलतः महाराष्ट्र खैरलांजी निवासी डॉ. अनिल राहुले (55) मंदिर हसौद स्थित रिम्स मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर है। वो वहीं क्वार्टर में रहता था। तीन साल पहले ही वो नागपुर में नौकरी छोड़कर रायपुर आया था।