
नयी दिल्ली । (सियासत दर्पण न्यूज़) भारत ने पश्चिम बंगाल की गतिविधियों पर बंगलादेश के अधिकारियों द्वारा की गई टिप्पणियों पर कड़ी निंदा की है और उन्हें अपने देश के अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करने पर ध्यान देने की नसीहत दी है । विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस संबंध में मीडिया के सवालों के जवाब में कहा, “हम पश्चिम बंगाल की घटनाओं के संबंध में बंगलादेश की ओर से की गई टिप्पणियों को खारिज करते हैं। यह बंगलादेश में अल्पसंख्यकों के चल रहे उत्पीड़न पर भारत की चिंताओं के समानांतर आकर्षित करने का एक मुश्किल से प्रच्छन्न और अपमानजनक प्रयास है, जहां इस तरह के कृत्यों के आपराधिक अपराधी मुक्त घूमते रहते हैं।” श्री जायसवाल ने कहा, “अनुचित टिप्पणियां करने और अवांछित संकेत देने की बजाय, बंगलादेश अपने अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा पर ध्यान केंद्रित करने के लिए बेहतर करे।”