
काबुल । (सियासत दर्पण न्यूज़) अफगानिस्तान में शनिवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। भूकंप के झटके पाकिस्तान, जम्मू-कश्मीर और दिल्ली तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भी महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गयी। केंद्र ने बताया कि अफगानिस्तान में शनिवार को दोपहर बाद 12:17 बजे (भारतीय समयानुसार) यह भूकंप आया। दिल्ली-एनसीआर और जम्मू-कश्मीर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। अफगानिस्तान में अभी भूकंप से हताहतों और नुकसान के बारे में कोई प्रारंभिक रिपोर्ट नहीं मिली है। इसके अलावा भारत में भी अभी तक किसी नुकसान या हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है। अफगानिस्तान के अलावा पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये। राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र ने पूर्वाह्न 11:47 बजे (स्थानीय समयानुसार) 5.9 तीव्रता का भूकंप बताया। भूकंप का केंद्र अफ़गानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र के पास 94 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर, रावलपिंडी, पेशावर और खैबर पख्तूनख्वा के कई इलाकों जैसे लोअर डीर, बाजौर, मलकंद, नौशेरा, डीर बाला, शबकदर और मोहमंद समेत पूरे पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे निवासियों में अफरातफरी का माहौल देखा गया। अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की रिपोर्ट सामने नहीं आयी है। इससे पहले पिछले शनिवार को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद और खैबर पख्तूनख्वा तथा पंजाब प्रांतों के कुछ हिस्सों में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया था। पाकिस्तान भूकंपीय गतिविधि के मद्देनजर अत्यधिक संवेदनशील स्थान बना हुआ है। वर्ष 2005 का भूकंप हाल के दिनों का सबसे विनाशकारी भूकंप था, जिसमें 74,000 से अधिक लोगों की जान चली गई थी।