सियासत दर्पण न्यूज़ से सलीम चिश्ती की रिपोर्ट
सूरतगढ़,सियासत दर्पण न्यूज़,, 15 सितम्बर। ऑल इंडिया उलामा व मशाइख बोर्ड यूथ विंग सूरतगढ़ की तरफ से पंजाब में बाढ़ पीड़ित पशुओं के लिए चारा, राहत सामग्री लेकर यूथ विंग के जिम्मेदार रवाना हुए। रज़ा जामा मस्जिद के प्रांगण में देश की एकता अखंडता खुशहाली और भाईचारा की दुआ मांग कर यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष बरकत शाह बोदला के नेतृत्व में जिम्मेदारों को विधायक डूंगर राम कोगेदर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष बोदला ने बताया कि सूरतगढ़ के

इतिहास में पहली बार पंजाब के बाढ़ पीड़ित जानवरों के लिए राहत सामग्री के तीन ट्रक मोठ, मूंग का चारा सहित राहत सामग्री लेकर 25 जिम्मेदारों का दल सेवा करने के लिए पंजाब जा रहा हैं, जहां भी राहत सामग्री की जरूरत होगी उसे उस स्थान पर आवश्यकता अनुसार राहत सामग्री वितरण की जाएगी। विधायक डूंगर राम गेदर ने कहा सामाजिक समरसता, गंगा जमनी तहजीब की ये मिसाल मानवता की सबसे बड़ी सेवा है, जाति धर्म राज्य को भूलकर मानवता के लिए जानवरों की सेवा करने ऑल इंडिया उलामा मसाइख बोर्ड यूथ विंग सूरतगढ़ के जिम्मेदार सेवा करने के लिए जा रहे हैं। पीड़ित लोगों की सेवा करना मानवता की मिसाल है, इस संकट के समय सबको एकजुट होकर देश की एकता और खुशहाली के लिए आग बढ़कर काम करना चाहिए तभी देश मजबूत होगा। इस अवसर पर सैयद असगर शाह, शान मोहम्मद, हिंदौर के कारी सलमान अशरफी, बग्गु खा, रजाक मोहम्मद, इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद अली पठान, जावेद पठान, मुकद्दर खान, पूर्व पार्षद अहमद अली, इब्राहिम खान, बाग अली, जुम्मे खां, असलम, बबलू, चंद्रभान, जुम्मे खां, 11 एस डी के जसपाल सिंह, चंद्रभान इंदलिया, इलियास खान, शुभान खां, अमीन खान, रफीक खान सहित काफी संख्या में मुस्लिम समाज सहित सर्व समाज के लोगों ने सहयोग किया।








