सियासत दर्पण न्यूज़ से सलीम चिश्ती की खबर,हमारे व्हाट्सएप ग्रुप 09827193215 से जुड़े
नई दिल्ली,,सियासत दर्पण न्यूज़,,आल इंडिया उलमा व मशाइख़ बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्ल्ड सूफी फोरम के चेयरमैन हजरत सैयद मुहम्मद अशरफ किछौछवी ने ईद मिलादुन्नबी के मौक़े पर कानपुर में आशिक़ाने रसूल के ज़रिए I LOVE MUHAMMAD सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम के बैनर बांधे जिससे कुछ वैचारिक आतंकवादियों को दिक्कत हुई और उत्तर प्रदेश पुलिस ने उनके कहने पर बैनर लगाने वाले लोगों पर मुक़दमा क़ायम किया इस विषय पर दो टूक कहा कि अगर इज़हारे इश्क़ गुनाह है तो करोड़ बार करेंगे और कौन सा क़ानून है जो हमें जायज़ काम जो पूरी तरह संविधान सम्मत है उसे करने पर सज़ा देगा ?
नफ़रत के सौदागर जिस तरह भाईचारे को तोड़ने की घिनौनी साज़िश रच रहे हैं अगर पुलिस प्रशासन भी उसमें उनका सहयोग करेगा क़ानून के दायरे के बाहर जाकर तो फिर ऐसी नफ़रत को स्टेट स्पॉन्सर्ड टेररिज्म ही कहा जाएगा ,क्योंकि अब लगातार इस बात को देखा जा रहा है कि जहाँ भी सांप्रदायिक माहौल बनाया जाता है वहाँ पुलिस या तो मूक दर्शक की भूमिका निभाती है या फिर नफ़रती गैंग का कहीं न कहीं सहयोग करती दिखती है जिसके तमाम वीडियो वायरल होते हैं । यह देश और समाज के लिए घातक है और देश को कमजोर करने वाला है इस प्रकार की घटनाओं से लोगों का विश्वास संस्थाओं से डिगता है इस पर केंद्र तथा राज्य सरकारों को गंभीरता से विचार करना चाहिए ।
हजरत ने कहा यह वैश्विक मंदी का दौर है और भारत में पहले से ही व्यापार की स्थिति खराब है बाज़ार ठंडे हैं और लोगों की जेब खाली है ऐसे माहौल में यदि देश में अस्थिरता और अशांति फैलती है तो यह सीधा देश को नुक़सान पहुंचाने वाली है, यह समय लोगों को वापिस विश्व बाज़ार से टक्कर लेने के लिए खड़ा करने का है और उसके उलट अगर धर्म संप्रदाय के नाम पर नफ़रत की आग लगाकर सरकारी तंत्र इसमें सहयोग करता दिखे तो लोगों को और अधिक होशियार हो जाना चाहिए क्योंकि यदि आपके चारों तरफ़ आग हो तो आप भी सुरक्षित नहीं होते हल्की हवा का झोका भी आपको नुकसान पहुँचा सकता है यह समझने की बात है ।
हज़रत ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस संबंध में त्वरित संज्ञान लेते हुए ऐसा बेमाना मुक़दमा लिखने वाले पुलिस अधिकारी पर कार्यवाही करनी चाहिए साथ ही इस तरह की नफ़रत फैलाने वालों पर भी सख्ती बरतनी चाहिए ।
हज़रत ने कहा कि इस तरह की कार्यवाही साफ़ दर्शाती है कि मुसलमानों को निशाना बनाना मकसद है इसके अलावा कुछ नहीं उन्होंने साफ़ किया कि अगर हमारे नबी की मुहब्बत के इज़हार पर पाबंदी लगाना मकसद है और यह जुर्म है तो हम इस जुर्म को पूरी ज़िंदगी करेंगे जब तक साँस है हमारा नारा है I LOVE MUHAMMAD सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम!








