सियासत दर्पण न्यूज़ की खबर
नई दिल्ली,, सियासत दर्पण न्यूज़,,अलॉइंस ऑफ ऑल एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष पूर्व एडीजी श्री एचआर सिंह के नेतृत्व में डेलिगेशन द्वारा सशस्त्र सीमा बल महानिदेशक से मुलाकात कर भलाई संबंधित मुद्दों को लेकर विस्तार से चर्चा कर ज्ञापन सौंपा।
महासचिव रणबीर सिंह द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के हवाले से कहा गया कि अपने भलाई संबंधित मुद्दों को लेकर सीमा सशस्त्र बल महानिदेशक श्री संजय सिंघल जी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया। बातचीत के दौरान निम्नलिखित मुद्दों पर चर्चा की गई। फोर्सेस में निचले पायदान पर कार्यरत अनुचरों (फॉलोअर्स रैंक) जैसे नाई धोबी रसोइया व अन्य पदो पर कार्यरत कमेरे वर्ग को हवलदार पदों पर पदोन्नति की जाए। माननीय डीजी महोदय को याद दिलाते हुए कहा कि अन्य सुरक्षा बलों में उपरोक्त वर्गों को हवलदार बना दिया गया है। ज्ञातव्य रहे कि महासचिव रणबीर सिंह द्वारा लगातार किए गए प्रयासों से यह पदोन्नति संभव हो सकी जबकि आजादी के बाद इन पदों को प्रमोशन से वंचित किया गया।
दुसरा मुद्दा दक्षिणी भारत केरला तमिलनाडु आंध्र प्रदेश तेलंगाना कर्नाटका उड़ीसा के रिटायर्ड कर्मियों के मरोणापरांत मृत आत्मा को सलामी सम्मान या पुष्पहार देने का सवाल है इन राज्यों में सशस्त्र सीमा बल व आसाम राइफल का कोई सेंटर, बटालियन ही नहीं है तो उन रिटायर्ड जवानों के मृत्यु उपरांत सलामी सम्मान कौन सी फोर्सेस इस जिम्मेदारी को निभाए।
जैसे सीएलएमएस एप के माध्यम से मदिरा का एकीकरण किया गया ताकि कोई भी सुरक्षा बलों का जवान अपने किसी भी नजदीकी कैंटीन से मदिरा सुविधा का लाभ ले सकेंगे उसी प्रकार एक सामुहिक एसओपी रिटायर्ड कर्मियों के मरोणापरांत बारे जारी किया जाए जिसमें नजदीकी फोर्स की युनिट द्वारा अंतिम सलामी सम्मान या पुष्पहार मृत आत्मा को सम्मान स्वरूप दिया जा सके। डीजी सर से एसोसिएशन हेतु कैम्पस परिसर में आफिस हेतु जगह मुहैया कराने हेतु निवेदन किया गया।
कोषाध्यक्ष वीएस क़दम के कहे अनुसार वार्तालाप संवाद अच्छे माहौल में सम्पन्न हुआ सभी मुद्दों पर डीजी सर द्वारा सहमति जताते हुए कहा कि जल्दी ही एसएसबी में कार्यरत अनुचर हवलदार बनेंगे।
महासचिव
रणबीर सिंह








