नई दिल्ली, सियासत दर्पण न्यूज,,3 अक्टूबर को डीआईजी ग्रुप सेंटर सीआरपीएफ झडोदा कलां नई दिल्ली द्वारा वार्ब (गृह मंत्रालय) की तिमाही मीटिंग आयोजित की गई। पिछले बार की मीटिंग दौरान उठाए गए मुद्दों पर क्या प्रोग्रेस हुई डिप्टी कमांडेंट श्री बलराम जी द्वारा बताया गया। अब सीएलएमएस के तहत मिलने वाली मदिरा सुविधा का सरलीकरण कर एकीकृत किया गया है यानि किसी भी फोर्सेस का जवान अन्य बलों की नजदीकी कैंटीन से मदिरा सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।


अलॉइंस ऑफ ऑल एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस वेलफेयर एसोसिएशन महासचिव रणबीर सिंह द्वारा जारी प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि इस वेलफेयर मीटिंग को अभूतपूर्व बताया जिसमें दिल्ली एनसीआर व आसपास क्षेत्रों से तकरीबन 250 पूर्व अर्धसैनिकों के अलावा 12 विरांगनाएं भी शामिल हुई। वेलफेयर मीटिंग में 1975 में इसी ग्रुप केंद्र में सिपाही के पद पर 50 साल पहले भर्ती हुए 50 पूर्व अर्धसैनिकों का डीआईजी श्री विनय कुमार सिंह द्वारा अंग वस्त्र फूल मालाएं पहनाकर स्वागत करते हुए कहा कि सीआरपीएफ एवं राष्ट्र को आप पर नाज़ है। डीआईजी महोदय द्वारा सभी 250 रिटायर्ड जवानों को अंग वस्त्र पहना कर सम्मानित किया जिसमें सिपाही से लेकर पूर्व डीआईजी रैंक तक के जवानों व अधिकारी वर्ग शामिल हुए। सहायक कमांडेंट (महिला) द्वारा विरांगनाओं को सम्मान स्वरूप शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
महासचिव रणबीर सिंह ने आगे कहा कि विषेश कर 50 साल पहले भर्ती हुए सिपाहियों का आपसी मिलन सम्मान समारोह के लिए वार्ब मीटिंग को याद किया जाएगा। पैरामिलिट्री फोर्सेस के इतिहास में ऐसा पहली बार जब कमेरे वर्ग पूर्व सिपाहियों का मान सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुआ वरना उच्च अधिकारी वर्ग ही इस प्रकार के मिलन समारोह का समय समय आयोजन करते रहते हैं। देखने वाली बात यह रही कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक व अन्य बैंक अधिकारियों द्वारा जवानों को चेताया कि आजकल चल रहे बैंक फ्राड से सावधान रहने को कहा गया। बैक द्वारा पैरामिलिट्री फोर्सेस जवानों के लिए भलाई संबंधित योजनाओं पर प्रकाश डाला गया।
मीटिंग उपरांत फोर्स से सेवानिवृत्त सैनिकों, अधिकारियों एवं बुजुर्गों को विविध प्रोग्राम आयोजित करने हेतु छाँव आशियाने का डीआईजी महोदय द्वारा फीता काट कर समर्पित किया। सम्मान समारोह के उपरांत इसी छाँव हॉल में पूर्व अर्धसैनिकों द्वारा विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया।
ट्विटर जो कि अब X है, डीजी सीआरपीएफ श्री जीपी सिंह द्वारा वार्ब मीटिंग के दौरान पूर्व अर्धसैनिकों के सम्मान किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते कहा कि जिन्होंने इस बल के निर्माण व नाम रोशन करने में बड़ी भूमिका निभाई साथ ही बहुत ही बढ़िया क़दम के लिए ग्रुप सेंटर डीआईजी व उनकी टीम को बधाई दी। ग्वालियर से पूर्व एडीजी श्री एचआर सिंह द्वारा भेजा गया शुभकामना संदेश एक्स डीआईजी श्री एसपी पोखरियाल द्वारा मंच से सुनाया। मंच का बखूबी संचालन डिप्टी कमांडेंट श्री बलराम जी द्वारा किया गया।
रणबीर सिंह
महासचिव








